विष्णु लोक कॉलोनी वार्ड 53 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अमित चंचल के कार्यालय उद्घाटन समारोह धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार। विष्णु लोक कालोनी वार्ड 53 कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी अमित चंचल के कार्यालय उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह चौहान व विशिष्ठ अतिथि इंजि.रवि बहादुर विधायक ज्वालापुर रहे अमित चंचल व समाज के गणमान्य व्यक्तियो द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कांग्रेस प्रत्याशी अमित चंचल के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से किया।
 
मुख्यअतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में न व्यापारी सुरक्षित है और न महिलाएं ,कानून व्यवस्था की स्थिति भी बदतर हो रही है। कांग्रेस ही शहर का विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि आज शहर की हर गली, मोहल्ले में स्मैक और सूखा नशा खुलेआम बिक रहा है, जिससे शहर का युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।उन्होने सभी से अपील की अमित चंचल को वोट देकर कांग्रेस के हाथो को मजबूत करें।
विशिष्ट अतिथि कांग्रेस ज्वालापुर विधायक इजि.रवि बहादुर ने कहा कि हरिद्वार के विकास के लिए कांग्रेस का मेयर और बोर्ड बनना जरूरी है। इसके लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है और इसके लिए आप सभी माताओं, बहनों, सम्मानित नागरिकों को हाथ के निशान पर मुहर लगाना आवश्यक है।
पूर्व जिला महिला अध्यक्ष कांग्रेस विमला पांडेय ने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार से आम आदमी को कांग्रेस ही निजात दिला सकती है।सभी वार्ड 52 के मतदाताओ से आग्रह किया कि अपना अधिक से अधिक वोट डाल कर अमित चंचल को विजयी बनाए।
युवा, संघर्षशील, कर्मठ, शिक्षित, विष्णु लोक कालोनी का बैटा ,वार्ड 53 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी अमित कुमार चंचल के चुनाव कार्यालय उद्घाटन में अपार जनसमर्थन, आशीर्वाद देने के लिए विष्णु लोक कालोनी वार्ड नं 53 से आये मातृ शक्ति,सम्मानित बुजुर्गो, युवा साथियों,ज्येष्ठ साथियों सभी का अमित कुमार चंचल ने धन्यवाद आभार प्रकट किया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह चौहान,विधायक रवि बहादुर पूर्व जिला महिला अध्यक्ष विमल पांडे पूर्व शहर युवा कांग्रेस मीटिंगेश्वर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र तेजेश्वर वीरेंद्र श्रमिक सुनील कुमार नितिन तेश्वर राधेश्याम पाल संजय ठाकुर दीपक कांगड़ा इमरान मलिक रेखा गुप्ता गोपी आशीष डिंपल रोहित आदि सैकड़ो महिलाए पुरूष बच्चे उपस्थित हुए।