जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जाह्नवी मार्केट व्यापारियों के समर्थन में महानगर व्यापार मंडल का 9 तारीख का होली मिलन कार्यक्रम बाजार में न मनाने का निर्णय

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार च
हरिद्वार जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जाह्नवी मार्केट व्यापारियों के समर्थन में महानगर व्यापार मंडल का 9 तारीख का होली मिलन कार्यक्रम बाजार में न मनाने का निर्णय लेते हुए असहाय बच्चों को गुलाल पिचकारी मिठाई बांटकर मनाने का लिया निर्णय। जाह्नवी मार्केट के व्यापारियों की पीड़ा को अपनी पीड़ा बताते हुए माननीय मुख्यमंत्री से की अपील कोई भी ऐसी योजना जिससे किसी भी व्यापारी का व्यापार प्रभावित हो ऐसी योजना ऐसे निर्णय को बदला जाए प्रीत कमल सारस्वत, पंकज माटा, भूदेव शर्मा, रवि बांगा, अनिल कोरी, एस के सैनी ।
 
विज्ञापन