21 August 2025

संघ की एकता और नियमों को बनाए रखना प्रत्येक अधिवक्ता का कर्तव्य।

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन की पहली बैठक गुरुवार को प्रताप भैया सभागार में आयोजित की गई जिसमें अधिवक्ता हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें पारित किया गया। बैठक की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। अधिवक्ताओं ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

 

बैठक में पार्किंग चैंबर निर्माण और अधिवक्ताओं के वाहन पास संबंधी प्रस्तावों पर सहमति जताई गई इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता साथी के हुए निधन के बावजूद कुछ अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयीन कार्य में भाग लेने को लेकर असंतोष प्रकट किया गया। बार के सदस्यों ने इस संवेदनहीन रवैये की तीव्र निंदा की जिसपर बार कार्यकारिणी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिवक्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगते हुवे आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है बार के सचिव दीपक रुवाली ने कहा कि संघ की एकता और उसके नियमों का पालन करना प्रत्येक अधिवक्ता का नैतिक कर्तव्य है। हम सबको एकजुट होकर इन मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए सभा की अध्यक्षता जिला बार के अध्य्क्ष भगवत प्रसाद ने करी इस दौरान सचिव दीपक रूवाली मनीष मोहन जोशी नीरज साह ओंकार गोस्वामी राजेन्द्र कुमार पाठक हरिशंकर कंसल गिरीश खोलिया राजेश चंदोला ज्योति प्रकाश बोरा अरुण बिष्ट घनानंद बर्थवाल राजेंद्र सिंह मेहरा पंकज सिंह बिष्ट शंकर चौहान प्रीति साह संजय सुयाल राजेश त्रिपाठी बलवंत सिंह थलाल पंकज कुमार कैलाश ब्ल्यूटिया कैलाश जोशी शरत साह संजय त्रिपाठी अनिल बिष्ट नवीन पंत प्रकाश पांडेय अशोक मौलेखी प्रमोद तिवारी गिरीश जोशी नीलेश भट्ट हरीश भट्ट यशवंत सिंह बिष्ट अरुण बिष्ट राजेश टंडन अखिलेश साह राजेंद्र परगाई रितेश कुमार दयाकिशन पोखरिया गिरीश बहुखंडी अखिल साह अनिल हर्नवाल सुभाष जोशी कमल चिलवाल शिवांशु जोशी निखिल बिष्ट भगवत जंतवाल तरुण चंद्रा उमेश कांडपाल नीरज गोस्वामी दिग्विजय मेहरा आनंद कनवाल हितेश पाठक यशपाल आर्या नीरज कुमार निर्मल सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.