गुरु भगवान श्री श्री भोलानन्द महाराज के निर्वाण दिवस पर विशाल शोभा यात्रा निकल गयी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार श्री श्री भोलानन्द सन्यास आश्रम के संस्थापक गुरु भगवान श्री श्री भोलानन्द जी महाराज के निर्वाण दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री श्री 1008 तेजसानन्द गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में एक शोभायात्रा भोलानन्द सन्यास आश्रम से हर की पौड़ी पहुंची वहां से गुरु भगवान भोलानन्द जी महाराज के जयकारों के साथ में बाजार अप्पर रोड से होते हुए श्री बिल्केश्वर मंदिर पहुंची तत्पश्चात श्री भोलानन्द जी महाराज की तपो स्थली जहां पर महाराज जी ने लंबे समय तक तपस्या की उस गुफा में विधि- विधान से गुरु भगवान की आराधना की गई इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर श्री भोलानन्द सन्यास आश्रम के पीठाधीश्वर 1008 परम पूज्य श्री तेजसानन्द जी महाराज ने कहा सतगुरु देव गुरु भगवान भोलानंद जी महाराज साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने अपने तपोबल से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया सतगुरु देव इस पृथ्वी लोक पर भक्तों के तारणहार बनकर अवतरित हुए थे आज भी दिए गये ज्ञान के रूप में हम लोगों के बीच सूक्ष्म रूप में विद्यमान है इस अवसर पर बोलते हुए सचिव श्री महंत राज गिरी जी महाराज ने कहा सतगुरु का पावन सानिध्य धर्म कर्म के माध्यम से भक्तों के मानव जीवन को सार्थक कर देता है इस अवसर पर स्वामी शांतानंद गिरी स्वामी विश्व स्वरूपानन्द गिरि स्वामी पूर्णवर्तनन्द गिरि महाराज स्वामी महंत राजगिरी महाराज स्वामी भगवानानंद गिरि स्वामी शोभानंद गिरी स्वामी भोजानंद गिरी महाराज स्वामी देवसेवानंद गिरी स्वामी निर्मलानंद सरस्वती बद्रीनाथ वाले स्वामी विद्यानंद गिरी महाराज स्वामी संतानन्द गिरि महाराज स्वामी गौतमानन्द गिरि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन शोभा यात्रा में उपस्थित हुए