हरिद्वार में पहली बार “पौष्टिक खाद्यान्न मेला महाराजा अग्रसेन घाट, प्रेमनगर आश्रम चौक, हरिद्वार मे आयोजित किया जा रहा है

सम्पादक प्रमोद कुमार
*हरिद्वार में पहली बार आयोजित हो रहा है*“पौष्टिक खाद्यान्न मेला – 2025”
 
*उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रायोजित एक विशिष्ट पहल*
तारीख:* 26,27,28 अप्रैल 2025
*स्थान:* महाराजा अग्रसेन घाट, प्रेमनगर आश्रम चौक, हरिद्वार
*कार्यशाला समय:* दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक
*प्रदर्शनी समय:* दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक
हरिद्वार की पावन भूमि पर पहली बार उत्तराखंड सरकार के सहयोग से एक अनूठे मेले का आयोजन होने जा रहा है – *“पौष्टिक खाद्यान्न मेला 2025”*। इस मेले का उद्देश्य है – *स्थानीय महिला उद्यमिता, स्वयं सहायता समूहों एवं किसान उत्पादक संगठनों* को एक सशक्त मंच प्रदान करना ताकि वे अपने *स्वदेशी, शुद्ध व पौष्टिक खाद्य उत्पादों* को प्रदर्शित एवं विक्रय कर सकें।
इस भव्य मेले के *मुख्य संयोजक चैतन्य गुरुजी (वेदमाता गायत्री दर्द निवारण)* ने बताया कि यह मेला केवल एक व्यापारिक आयोजन नहीं है, बल्कि *आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम* है। यह आयोजन भारत की जड़ों से जुड़ी हुई खाद्य परंपराओं को जीवंत करेगा और जनमानस को स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
मेले की मुख्य विशेषताएं:
– महिला समूहों द्वारा निर्मित घरेलू उत्पाद ,
– जैविक व पौष्टिक खाद्यान्न का सीधा विक्रय ,
– किसानों द्वारा उत्पादित देसी अनाज व मसाले,
– स्वास्थ्यवर्धक रसोई उत्पादों की प्रदर्शनी,
– स्थानीय व्यंजनों का स्वाद एवं विक्रय,
– स्वरोजगार व महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला,
आप सभी श्रद्धालु, परिवारजन, छात्र-छात्राओं एवं युवा साथियों से सादर अनुरोध है कि इस मेले में पधारें, देश की महिलाओं और किसानों के श्रम को सम्मान दें, और *स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत* के इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता निभाएं।
आइए, मिलकर बनाएँ – स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत!
स्वदेशी अपनाएँ – आत्मबल बढ़ाएँ!
यह कार्यक्रम का उद्घघाटन, ब्रह्माकुमारी हरिद्वार की संचालिका ब्रह्मकुमारी मीना दीदी के दिन शनिवार अप्रैल 2025 को शाम 4:30 बजे होगा कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में मेयर किरण जैसल, विधायक आदेश चौहान, जगदीश लाल पाहवा, ज्ञानेश अग्रवाल, उमेश चंद्र जैन, मनोज गौतम,पत्रकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान संजय सैनी, बंबू मिशन के प्रमुख पार्टो जी, अनिल अग्रवाल, सर्वेश गुप्ता एम के रैना, सुरेश पालगे, एस एस राणा, इत्यादि कार्यक्रम में अध्यक्षता एवं संत मुनि जी महाराज करेंगे
सभी लोग इसका लाभ ले यह आवाहन कार्यक्रम के मुख्य संयोजक चैतन्य गुरुजी एवं मुख्य संरक्षक डॉ विशाल गर्ग ने किया है