एस.एन.एस. दून इवाॅल्व क्रू ने जीती समूह नृत्य प्रतियोगिता

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार। देहरादून की ‘एस.एन.एस. दून इवाॅल्व क्रू’ के नृत्य समूह को भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति (रजि.) द्वारा भागीरथ महोत्सव मेला-2025 के अन्तर्गत आयोजित समूह नृत्य प्रतियोगिता में ₹ 5100 के नकद पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया जबकि, रायवाला की टीम ‘ए डायरेक्शन डांस’ की टीमों ने दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा किया, जिन्हें क्रमशः ₹ 3100 तथा ₹ 2100 के नकद पुरस्कार प्रदान किये गये।
 
दशहरा मैदान, सैक्टर-चार, भेल में देर रात्रि तक चले इस प्रतियोगिता में कुल 13 नृत्य समूहों ने विभिन्न विषयों पर आधारित एक से एक बढ़ कर आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियाँ मंच पर रखीं, जिससे निर्णायक मंडल के लिये विजेताओं का निर्णय करना काफी मुश्किल रहा। इस निर्णायक मंडल रवीन्द्र संगीत नृत्यांगना श्रीमती अनन्या होरे पालीवाल, सृष्टि बडोला, वैष्णवी झा तथा कवि एवं साहित्यकार अरुण कुमार पाठक शामिल रहे। निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र के साथ-साथ आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में भक्ति भावना पर आधारित धार्मिक, देश भक्तिपूर्ण तथा फिल्मी गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों को दर्शकों ने बहुत सराहा।
समूह नृत्य प्रतियोगिता से पूर्व मुख्य अतिथि शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, निर्णायक मंडल के सदस्यों, तथा संस्था अध्यक्ष मनोज मोहन यादव व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के विग्रह के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष भाजपा कैलाश भंडारी, पूर्व सभासद पंकज चौहान, गौरव गूजर, वेदांत चौहान, विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजन में टीम भागीरथ के मनोज यादव, परमाल सिंह, सुक्रमपाल सिंह, राकेश चौहान, प्रवीण बर्दिया, संतोष साहू, विकास कुचेरिया, आर पी यादव, तरुण शुक्ला, विजय चौबे, गौरी शंकर सैनी, शिव नारायण शर्मा आदि का प्रमुख सहयोग रहा।