चिकित्सा शिविर समाज में स्वास्थ्य क्रांति का कार्य करते हैं

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 27 मार्च 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) आपको जान कर हर्ष होगा कि वी केयर डायग्नोस्टिक एवं कमलेश हॉस्पिटल द्वारा रविवार,को दिनांक 27 अप्रैल को हृदय रोग का कैंप लगाया गया जिसमें ब्लड प्रेशर , ईसीजी ,कोलेस्ट्रॉल एवं शुगर में से कोई दो जांच निशुल्क की गई
 
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन कराकर लगभग 50 रोगियों ने अपनी जांच तथा इलाज हेतु पंजीकरण कराया तथा उनकी जांच वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा करने के उपरांत रोग के निस्तारण हेतु औषधि दवाइयां विस्तृत की गई इस अवसर पर बोलते हुए डॉ के के करौली ने कहा इस प्रकार के चिकित्सा सिविर समाज में महत्वपूर्ण क्रांति का प्रतीक होते हैं जो आम जनमानस को रोग मुक्त कर स्वस्थ जीवन प्रदान करते हैं हृदय रोग से संबंधित अनेक और रोगियों ने शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा को की सलाह पर अपना परीक्षण कराया तथा संबंधित रोग के निस्तारण हेतु निशुल्क दवाई प्राप्त की डॉ राजीव त्यागी ने कहा स्वस्थ जीवन हमारे मानव जीवन को सार्थकता प्रदान करता है स्वास्थ्य जागरूकता क्रांति स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना हर मनुष्य का कर्तव्य है और समाज में चिकित्साको का भी है धर्म बनता है जो लोग महंगी चिकित्सा नहीं ले सकते उन्हें चिकित्सा शिविरों के माध्यम से उनके रोग निस्तारण के विषय में अभियान चलाये निरोगी काया स्वस्थ भारत अभियान का भाग होना चाहिये।