गुरु स्मृति महोत्सव में सम्मिलित होना और संतों की वाणी धारण करना बड़े सौभाग्य की बात महंत रघुबीर दास महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 1 मई 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े में गुरु स्मृति महोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ 30 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ जिसमें एक शाम प्रभु सीताराम जी के नाम भजन संध्या का भक्तजनों ने संगीत मय कथा तथा सुंदर कल्याणकारी भजनों का आनन्द लिया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के पीठाधीश्वर श्री महंत परम पूज्य परम वंदनीय रघुबीर दास महाराज ने कहा मनुष्य को सतगुरु की संगत सत्य का मार्ग दिखाते हुए कल्याण की और ले जाती है सतगुरु ही इस पृथ्वी लोक पर हमारे सच्चे तारणहार होते हैं जो धर्म-कर्म भजन पाठ पूजा सत्संग के माध्यम से भक्तों को सत्य के मार्ग की और ले जाते हैं और हमारा मानव जीवन सार्थक कर देते गुरु चरणों की रज भक्तों के भाग्य का उदय कर देती है गुरु के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा में गोते लगाने से हमारा मानव जीवन धन्य और सार्थक हो जाता है।