दशहरा मैदान पीठ बाजार भेल हरिद्वार मे आयोजित मेले के बइत्सवे दिन आराध्य म्यूजिक टेम्पल और एम एम पीजी कालेज के कलाकारों ने दर्शको का मन मोह लिया

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार दशहरा मैदान पीठ बाजार भेल हरिद्वार मे आयोजित मेले के बइत्सवे दिन आराध्य म्यूजिक टेम्पल और एम एम पीजी कालेज के कलाकारों ने दर्शको का मन मोह लिया। सरगम एकाडमी की डाॅ इन्दू मिश्र जी ने सरस्वती वंदना, रष्मिका ने गीतो से समा बांधा।अन्यथा, अनन्या व अवन्तिका धीमान ने प्रस्तुति दी।
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अवनीश श्रीवास्तव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व श्री राजू श्रीवास्तव एडिशनल न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार, श्री आशुतोष शर्मा भाजापा जिलाध्यक्ष हरिद्वार ,काग्रेस नेता श्री वीरेंद्र कुमार रावत जी,श्री राजवीर सिंह चौहान, पं आशुतोष पाण्डेय चार्टर्ड एकाउंटेंट भागीरथ परिवार ने दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रतिभाग किये हजारों कलाकारों,छात्राओं व बच्चो को सभी अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
टीम भागीरथ के संरक्षक सुकरम पाल, राकेश चौहान, सचिव परमाल सिंह, उपाध्यक्ष तरुण कुमार शुक्ल, कोषाध्यक्ष प्रवीण बरदिया शिवशरण शर्मा, नीरज परिहार, विकास कुचेरिया, विनोद शाक्या ,भानू यादव, हिमांशु सैनी, रणवीर सिंह, राजीव शर्मा, आशीष शुक्ल, अंशुल गुरव, शुशील त्रिपाठी , गौरीशंकर, विजय शंकर चौबे,ने अतिथियों का पटका पहनाकर कर स्वागत व सम्मान किया।
कार्यक्रम के संचालक मंडल के संयोजक संतोष साहू व सदस्य रविंद्र यादव , विकास कुचेरिया ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले हजारों कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया ।
भागीरथ महोत्सव मेला के अध्यक्ष मनोज यादव ने हरिद्वार वासियों से अनुरोध किया कि मेला समाप्ति से पहले ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सपरिवार व ईष्ट मित्रों के साथ दिव्य व भव्य मेले मे आकर सांस्कृतिक मंच, दुकानो व झूलों का आनन्द उठायें।