3 September 2025

वर्तमान समय मे श्रमिको को अपने अधिकारों के प्रति सजग होंने की आवश्यकता है- रामयश सिंह पूर्व विधायक

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

हरिद्वार दिनाँक 1 मई 2025 को हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के कार्यालय 161, टाइप-3 सेक्टर-1 भेल, रानीपुर हरिद्वार, में हीप में 1 मई अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर हीप एवं सीएफ़एफ़पी कर्मचारियों की एक सभा आयोजित की गई ।जिसमें यूनियन पदाधिकारियों द्वारा शिकागो में 1 मई 1886 में श्हीद हुए अमर श्हीदों को और दुनिया भर में मजदूरों के अधिकारों के लिए श्हीद हुए अमर श्हीदों को श्राद्धांजली दी गई । इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक श्री रामयश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय मे श्रमिको को अपने अधिकारों के प्रति सजग होंने की आवश्यकता है एवम अपने अधिकारों के लिए एकजुट रहने की जरूरत है उन्होंने शहीद श्रमिको के बलिदान को याद करते हुए कहा कि जो सुविधाएं वर्तमान में सरकार ने श्रमिको के लिए सभी कानूनों को समाप्त कर 4 कोड बिल लेकर आये है जो कि श्रमिको के हित मे नही है एवम यह बिल श्रमिक विरोधी है इस बिल के कारण श्रमिकों को 8 घंटे की बजाय 12 घंटे कार्य कराया जा रहा हैआज श्रमिक का शोषण हो रहा है श्रमिको के नई यूनियन का रजिस्ट्रेशन नही जो पा रहा है जिससे श्रमिक वर्ग के हितों की रक्षा नही हो पा रही है । इसके बाद यूनियन के महामन्त्री श्री विकास सिंह ने कहा कि श्रमिको को सदैव संगठित होकर अपने अधिकारों को लेने के लिए प्रयासरत रहना चाहिये । भेल में अधिकारियों एवं सुपरवाइजर की भर्ती हो रही है परंतु भेल में पिछले 13 वर्षों से आर्टिजन की भर्ती नही आई है जिससे काम का पूरा दबाव श्रमिक वर्ग पर आया है एवम उनका शोषण हो रहा है । मजदूरों को मिलने वाली सुविधा जैसे ओवर टाइम , छुट्टी नगदी करण सुविधा बंद कर दी गई है हम भारत सरकार एवं भेल प्रबंधन से पुरजोर मांग करते हैं भेल में श्रमिकों की भर्ती जल्द से जल्द शुरू की जाए । सभा को संबोधित करते हुए सी एफ एफ पी श्रमिक यूनियन के महामंत्री श्री सचिन चौहान ने कहा की संविदा श्रमिक को प्राइवेट फैक्ट्रियों में मिनिमम वेज नहीं मिल रहा है और उनको समान कार्य पर समान वेतन में नहीं मिल रहा है और उनसे 10 से 15 घंटे काम कराया जा रहा है यह मजदूर का शोषण है । इसके बाद सभा मे सभी कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद श्रमिको एवम पहलगाम में शहीद हुए 26 भारतीयों को 2 मिनट का मौन धारण कर एवम पुष्प अर्पण कर श्रधांजलि दी ।

 

सभा मे में रवि कश्यप, अमित गोगना, सचिन चौहान, दिलीप सैनी, शिव कुमार, आशीष नेगी, अजीत पाल, बबलू गॉड, कृपाल सिंह, जागेश पाल,राजकुमार, रूपेश विश्वकर्मा, अर्जुन सिंह, , बलबीर सिंह रावत, राकेश मालवीय, मोहित शर्मा , नवीन गिरीअरविंद मावी, चंद्र मोहन बघेल, प्रह्लाद सिंह,राजकुमार, सतीश कुमार,बिजय कुमार,कमलेश कुमार, अजय कुमार , कमलेश राय, चौहान, सतेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार प्रजापति, बाबूलाल, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, वीरेंद्र सिंह भदौरिया, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पांडे,विजय यादव,दीपक हरीश साहू,संतोष यादव, कमाल महफूज, सुमित गर्ग,अतुल मिश्रा,विकास महंत,कमल सैनी,बबलू ,अमरजीत सिंह, बलिंदर भारती,धर्मेन्द्र ,विनीत सैनी, सचिन उपाध्याय, संजय गुप्ता, अजीत पाल, सोहेल, अमरजीत सिंह, चंद्रदेव,अरविंद कुंडू, कन्हैयालाल, , हरद्वारी लाल यादव, भवानी स्वामी, अजय कुमार आदि सहित भेल के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

                 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.