मई दिवस के अवसर पर भेल हरिद्वार की दोनो यूनिटो (हीप व सीएफएफपी) की एटक यूनियन द्वारा शिकागो व भेल के अमर शहीदों को याद किया गया तथा उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार दिनांक 01.05.2025,मई दिवस के अवसर पर भेल हरिद्वार की दोनो यूनिटो (हीप व सीएफएफपी) की एटक यूनियन द्वारा शिकागो व भेल के अमर शहीदों को याद किया गया तथा उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
 
सर्वप्रथम एटक (हीप व सीएफएफपी) के सैकडो कार्यकर्ताओ ने हीप मेन गेट पर एकत्रित होकर केन्द्र सरकार एवं भेल प्रबन्धन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया एवं इसके उपरांत जुलूस के रुप मे नारेबाजी करते हुये यूनियन कार्यालय लुम्बा-नागर भवन पर पहुँचे ।
इसके बाद एटक के प्रदेश अध्यक्ष का. एम एस. त्यागी द्वारा ध्वाजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी तथा श्रमिक नेताओं को स्मरण करके का. आर. के. गर्ग, का. केसी नागर, का. सतीश लुम्बा सहित भेल व शिकागो के अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एवं इसके बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा का संचालन करते हुवे एटक, हीप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्दीप चौधरी ने उपस्थित साथियो को मई दिवस के इतिहास से अवगत कराया तथा कहा कि आज मजदूर वर्ग को जो अधिकार, सेवा शर्ते तथा अन्य सुविधाएं प्राप्त है वह कही न कही इन्ही अमर शहीदो के बलिदान एवं प्रेरणा से प्राप्त हुयी है एवं आजकल के दौर इन सुविधाओं एवं सेवा शर्तो को बचाये रखने के लिये मजदूर वर्ग को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
एटक, (सीएफएफपी) के का.अध्यक्ष नईम खान ने कहा कि पूरे विश्व मे जो विकास कार्य हुये है, मानव जीवन मे जो उन्नति की गाथा रची गयी है उसकी नींव मजदूर वर्ग ही है परन्तु उसको उसका हिस्सा देने के लिये पूँजिपति वर्ग तैयार नही है एवं इसलिये हम सभी को मजदूर वर्ग के संघर्ष की लडाई को ओर ज्यादा मजबूती से लडने की जरुरत है।
एटक (हीप) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि आज मई दिवस के अवसर पर हम सभी को प्रण लेना चाहिये कि हम ट्रेड यूनियन मे बढ चढकर भाग लेंगे तथा अपने हक के लिये ओर ज्यादा संगठित होकर कार्य करने का प्रयास करेंगे।
एटक, उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष एम. एस. त्यागी ने कहा कि हमे संघर्ष दो मोर्चो पर करना होगा एक तरफ केन्द्र सरकार के विरुद्ध तथा दूसरी तरफ भेल प्रबन्धन के विरुद्ध क्योकि यह दोनो मिलकर भेल को निजीकरण की तरफ धकेल रहे एवं इससे बचने का एक ही उपाय है एकजूट होकर संघर्ष और संघर्ष।
इस दौरान एटक (हीप) के संरक्षक मनमोहन कुमार, सुभाष त्यागी, रविकान्त त्यागी, अशोक शर्मा , रवि राय, तरुण डुडेजा, दीपक कुमार, गजेन्द्र कुमार, रितेश्वर कुमार, , घनश्याम यादव, छतर सिंह, विकास चौधरी, पवन कुमार, भूपेन्द्र कुमार ,संकल्प त्यागी, अजित सिंह, दिनेश कुमार राम, रोहित सिंह, जितेन्द्र पटेल, प्रवीण कुमार, राजीव शर्मा, सतेन्द्र कटारिया, विक्रान्त त्यागी, चिरंजीवी कुमार, गोपाल शर्मा, जितेन्द्र प्रसाद, चंद्रमोहन सिंह, भुवन भट्ट आदि उपस्थित रहे।