जिसने ज्ञान की सरिता में स्नान कर लिया हो दुनियादारी के चक्कर उसके जीवन में कोई मायने नहीं रखते महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 1 मई 2025( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द ) कांगड़ी स्थित सदगुरु देव आश्रम में ज्ञान की वर्षा करते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य 1008 श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा जिसने सद्गुरु के ज्ञान की बहती सरिता में स्नान कर लिया हो दुनियादारी के झमेले उसके जीवन में कोई खास महत्व नहीं रखते वह मोह माया से परे होता है संसार में तो रहता है किंतु उसके झमेले से दूर कहीं एकांत मन हरि चरणों में लीन रहता है हरि की आराधना में जो आनंद है वह कहीं और नहीं एकांत मन से जब आप हरि का ध्यान करेंगे तो हरी प्रकाश पुंज के रूप में आपके मस्तिष्क में स्वयं आपको दिखाई देने लगेंगे आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर इलाके में किये गये पर्यटक को पर आत्मघाती हमले तथा हत्याओं की महाराज जी ने कड़े शब्दों में निंदा की तथा आतंकवाद का बीज जड़ से उखाड़ फेंकने कि भारत सरकार से मांग की।