3 September 2025

गंगा स्वच्छता में जनभागीदारी: सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चलाया बाणगंगा सफाई अभियान

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार सांसद हरिद्वार एवं पूर्व सीएम उत्तराखंड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज एक बार फिर पंचलेश्वर मंदिर घाट पर गंगा की सहायक नदी बाणगंगा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता का संदेश दिया। इस अभियान में न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

 

सवेरे से ही घाट पर लोगों की भीड़ जुटी रही, हाथों में झाड़ू, बैनर और स्वच्छता के संकल्प लिए हुए। त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं भी सफाई कार्य में जुटे रहे, जिससे जनता को प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा, “गंगा और उसकी सहायक नदियाँ हमारी आस्था और जीवन का आधार हैं, इन्हें स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान केवल सफाई का नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण सौंपने का संकल्प है।”

स्थानीय निवासियों ने सांसद के इस प्रयास की सराहना की और इसे एक सकारात्मक पहल बताया जो सामाजिक चेतना को जागृत करती है। बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी कर यह सिद्ध किया कि स्वच्छता एक साझा जिम्मेदारी है।

यह अभियान एक उदाहरण बनकर उभरा है कि जब नेता और जनता एक साथ मिलकर किसी नेक कार्य में जुट जाएँ, तो समाज में एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है।

स्वच्छ बाणगंगा, स्वच्छ हरिद्वार – यही है अगला कदम स्वच्छ भारत की ओर।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.