1 September 2025

कोतवाली ज्वालापुर के एक व्यक्ति द्वारा अपने ही ससुराल पक्ष पर अवैध अस्लाह से जान से मारने की नियत से फायर किया गया

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार कोतवाली ज्वालापुर 02-05-2025,कोतवाली ज्वालापुर में मौहल्ला चाकलान में एक व्यक्ति ने दिनांक 01/02-05-20225 की रात्रि में एक व्यक्ति द्वारा अपने ही ससुराल पक्ष पर अवैध अस्लाह से जान से मारने की नियत से फायर किया गया। तथा इसी प्रकरण में आज दिनांक 02-05-2025 को वादी डा० चन्द्रकिशोर श्रोत्रिय निवासी मौ० मिश्रान, गली चौक बाजार, ज्वालापुर हरिद्वार ने एक किता तहरीर बाबत अपने दामाद पराग उर्फ परीक्षित व पुत्री के मध्य हुये विवाद को सुलझाने मेरी पत्नी व व मेरा पुत्र मेरे दामाद पराग उर्फ परीक्षित निवासी चाकलान, ज्वालापुर के घर गये, आपसी विवाद होने के कारण मेरी पत्नी सरिता व पुत्र पारस पर दामाद ने अस्लाह से फायर किया। जिससे दोनो घायल हो गये। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या-193/2025 धारा 109 (1) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ०नि० देवेन्द्र तोमर की सुपुर्द की गई।

 

घटना का अनावरण- अभियुक्त पराग उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारी गणों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा विवेचक उ०नि० देवेन्द्र तोमर व हमराही पुलिस बल द्वारा बडी लगन मेहनत व क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेजो का निरीक्षण करते व पतारसी-सुरागरसी करते हुये, अभियुक्त को समय 18:45 बजे को भैरो मंदिर ग्राउण्ड ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तारी किया गया। तथा अभियुक्त के द्वारा जिस असलाह से फायर किया गया, उसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- पराग पुत्र रामेश्वर उम्र 38 वर्ष – निवासी-चाकलान, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार।

 

पुलिस टीम-उ0नि0 देवेन्द्र तोमर,कानि0 1360 नरेन्द्र राणा,कानि0 1394 कर्म सिंह

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.