खानाबदोश लोग पत्रकारिता की आड़ में काट रहे मौज ठाकुर मनोजानन्द

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार के पत्रकारिता जगत में आजकल पत्रकारों के बीच जो चाहता है वह मुंह उठाकर आकर खड़ा हो जाता है और अपने आप को पत्रकार बताने लगता है हरिद्वार के मठ मंदिर आश्रम और अखाड़े में होने वाले प्रोग्राम में भेडो की तरह घुस जाते हैं खा पी कर ले देकर निकाल लेते हैं समाचारों से उनका कोई मतलब नहीं बिना मतलब में हरिद्वार का पत्रकारिता जगत खानाबदोश लोगों को अपने बीच सहन कर रहा है इसके लिये जिला प्रशासन सूचना विभाग जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने पत्रकारों की कोई स्पष्ट सूची जो लोग सक्रिय हैं पत्रकारिता कर रहे हैं और वास्तव में पत्रकार है प्रतिष्ठानों विभागों एवम आम जनमानस को सूची जारी नहीं की है जिसके चलते मजदूर टाइप खानाबदोश लोग जो कल तक मेहनत मजदूरी करते थे पत्रकारों के बीच में घुसकर संपूर्ण पत्रकारिता जगत को चुनौती दे रहे हैं इतना ही नहीं वीआईपी लोगों की सुरक्षा में भी यह लोग संकट खड़ा करते हैं खुद अपने द्वारा कंप्यूटर के माध्यम से बनाये गये फर्जी अपने प्रेस कार्डों के माध्यम से यह लोग कार्यकर्मों में घुस जाते हैं जिला प्रशासन को इन पर ठोस कार्यवाही करनी चाहिये वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद ने पत्रकारिता में आये खानाबदोश लोगों पर जिला प्रशासन से कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया।