गुरु के वचन कल्याणकारी और गुरु की कृपा भव तारिणी होती है श्री महंत विष्णु दास महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 3 मई 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द ) श्रवण नाथ नगर हिमालय डिपो वाली गली स्थित प्रसिद्ध गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में चल रही कथा के अवसर पर बोलते हुए परम तपस्वी ज्ञान मूर्ति परम विद्वान संत 1008 श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा सदगुरु देव की कृपा भव तारिणी होती है और सदगुरु देव के पावन वचन भक्तों के लिए अति कल्याणकारी तथा प्रेरणादायी होते हैं 20 वे गुरु स्मृति महोत्सव की पावन बेला के अवसर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा सभी श्रोताओं तथा भक्तों के लिये परम कल्याणकारी है इस पावन कथा का श्रवण करने मात्र से मनुष्य का लोक एवम परलोक दोनों सुधर जाते हैं साथ में संत महापुरुषों के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की सरिता में स्नान करने वाले सभी भक्त अपना मानव जीवन धन्य तथा सार्थक कर लेते हैं कथा व्यास परम पूज्य श्री आचार्य रवि शंकर जी महाराज ने कृष्ण जन्म की पावन महिमा से लेकर गोवर्धन पूजा तक का पावन दृष्टांत संगीत मय कथा में सुना कर भक्तों को भावविभोर कर दिया भक्तजनों का तन मन पावन वचनों से तृप्त हो उठा और तन मन भक्ति मय होकर भक्ति रस में झूमने लगा विशेष रिपोर्टिंग वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद