खानाबदोश लोग पत्रकारिता में आये उन्हीं के साथ ऐसे मतलब खोर भी इस बीच है जैसे हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 4 मई 2025 हरिद्वार के पत्रकारिता जगत में खानाबदोश लोग पूरी तरह पैर पसार चुके हैं कार्यकर्मों में गेट पर रोके जाने के बाद भी जबरन घुस जाते हैं इतना ही नहीं कुछ ऐसे पत्रकार बंधु भी दिखाई दिये जिनके हाथी की तरह खाने के दांत और हैं और दिखाने के और बड़ी-बड़ी फूंकनियां लेकर ऐसे पहुंचते हैं जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया कार्यक्रम में सीधे लैंड कर गई हो किंतु कहते हैं खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहानी चरितार्थ हो रही है जो ऐसे लग रहे थे कि न जाने कितने बड़े मीडिया कर्मी है और कई कई बार माल बटोरने के बाद जब खबर आई तो मात्र एक पोर्टल पर ना जाने कहां गई वह बड़ी-बड़ी फूंकनिया जो चैनल वाला प्रदर्शित कर रही थी ऐसे कुछ भी लोग हैं सभी नहीं है ऐसे किंतु कुछ मित्र है और आखिर में निकला फेसबुक या अन्य किसी और पर चलने वाला एक पोर्टल और कई कई बार दक्षिण कर जाते समय बाकी के रास्ते बंद कर गये कार्यक्रम आयोजन करता के कान में गुरु मंत्र फूंक गये की जो अन्य पत्रकार खड़े हैं इन सब का हो गया है या कुछ और मंत्र फूंक गलत राग अलाप कर उनका काम खराब कर उनका रास्ता बंद कर गए और कह गये इन्हें कुछ देने की जरूरत नहीं खुद तीन-चार बार कर गये बाकी की लंका लगा गये ऐसे पत्रकार महापुरुष भी मीडिया जगत में सभी के लियें सर दर्द बने हुए हैं वह खुद तय नहीं कर पा रहे हैं की जो समाचार उन्होंने फुकनी लगा कर बनाया था वह चैनल पर आयेगा या नहीं महज एक फेसबुक पर चलने वाले पोर्टल पर ही फूंकनियां सिमट जायेंगी और उनकी बड बोली बातें कान में फूंके गये महामंत्र उन्हीं की तरह हवा हवाई ही थी या वास्तव में टीवी पर भी आयेंगे इन बड़ी-बड़ी आईडी लगाने वालों में ऐसे महानुभाव भी हैं जिनके उनके चैनल पर महीने में एक आद ही समाचार आते होंगे लेकिन वे महानुभव सभी प्रोग्राम को अटेंड करते हैं सिर्फ यही काम हो रहा है झड़ गई भभूत बच्चा खुश रहो पत्रकारिता जगत में अच्छे मित्र भी है सही कार्य करने वाले चैनल वाले पोर्टल वाले मित्र भी है और प्रिंट मीडिया के मित्र भी है किंतु चंद खानाबदोश मतलब खोर संपूर्ण मीडिया जगत को चुनौती दे रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानन्द ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है की पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखें और अपनी चालाकियां अपनी जेब में रखें नहीं तो जब आपके राज उजागर होंगे तो आपको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है बुद्धि हर व्यक्ति रखता है।