गुरु के वचन कल्याणकारी और गुरु की कृपा भव तारिणी होती है श्री महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द ) सदगुरु देव आश्रम कांगड़ी में अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य संजय गिरी महाराज ने कहा सदगुरु देव की कृपा भव तारिणी होती है और सदगुरु देव के पावन वचन भक्तों के लिए अति कल्याणकारी तथा प्रेरणादायी होते हैं हमारे धर्म ग्रंथ भक्तों के लिये परम कल्याणकारी है धर्म ग्रंथो के अध्ययन मात्र से जीवन सार्थक करने की युक्ति और मुक्ति मार्ग दोनों का रहस्य समझ में आ जाता है साथ ही हमारे ज्ञान चक्षुओं का उदय हो जाता है।
 
विज्ञापन