30 August 2025

जल थल वायु सेना की शौर्यता को सलाम- सुनील सेठी

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार सेना की मजबूती को खूब टैक्स जी एस टी भरे हर व्यापारी। लगातार दुश्मनों पर सेना की कार्यवाही से देश का हर नागरिक सुरक्षित सेना को कर रहा धन्यवाद। अतिरिक्त सुरक्षा शस्त्र खरीदने के लिए सेना की मजबूती के लिए राज्य सरकार करे फंड इकठ्ठा मैनेजमेंट की तैयारी। पूरा देश खड़ा सेना और राज्य सरकार के साथ। सेना की लगातार दुश्मनों की कार्यवाही का मुंह तोड़ जवाब देने पर महानगर व्यापार मंडल ने तिरंगा यात्रा निकाल सेना का आभार व्यक्त किया। सेठी ने कहा आज जो देश का नागरिक सुरक्षित है वो सेना की वजह से है जिस प्रकार सेना दिन रात हवाई हमलों से देश की सुरक्षा कर दुश्मनों को धूल चटा रही है वो हर देशवासी के लिए गर्व की बात है हम सेना के साथ बार्डर पर नहीं खड़े हो सकते लेकिन कम से कम उनका मनोबल उनके लिए अतिरिक्त हथियार खरीदने के लिए कुछ सहयोग जरूर कर सकते है आज हर देशवासी को आगे आना चाहिए हर व्यापारी को आगे आना चाहिए और देश की सेना को जिस भी चीज की जरूरत पड़े उसके लिए दिल खोलकर मदद करनी चाहिए। आज हमें महसूस हो रहा है कि हमारे टैक्स जी एस टी के पैसे का उपयोग देश की सुरक्षा के लिए हो रहा है हमे दिल खोलकर टैक्स जमा कीजिए इस बार अतिरिक्त टैक्स जमा कीजिए सेना को मजबूत कीजिए। सेठी ने पी एम ओ ऑफिस पर भी पत्र भेज उनसे फंड एकत्रित मैनेजमेंट बनाने की मांग की जिससे आगे अगर युद्ध बड़ा तो सेना ओर देश की अर्थव्यवथा दोनों मजबूत बनी रहे उसके लिए हर हिंदुस्तानी को तैयार रहना होगा। महानगर संरक्षक स्वामी विश्वास पूरी एवं महानगर संरक्षक डॉक्टर बत्रा ने कहा कि जिस प्रकार कल कई हवाई हमलों को हवा में ही नाकाम कर सेना ने शौर्यता का परिचय दिया उससे कई नागरिकों की जान बची सेना की वजह से आज हर हिंदुस्तानी गर्व महसूस कर रहा है और निश्चित ही आतंकवाद पर बड़ी विजय का सपना साकार होता देख रहा है सभी देशवासी आतंकवाद का खात्मा चाहते है और हर कदम पर सेना ओर सरकार के साथ खड़े है। मुख्य रूप से पंडित राजू जोशी, जिला मंत्री रवि बांगा , राकेश सिंह, दिनेश शर्मा, अनिल कोरी, पवन पांडे, एस एन तिवारी, दीपक कुमार, अनुज शर्मा, भूदेव शर्मा, दीपक अरोड़ा, अभिषेक अग्रवाल, महेश कालोनी, रवि कुमार, देवेंद्र सिंह, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी, पंकज माटा, हरीश अरोड़ा उपस्थित रहे।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.