30 August 2025

धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में टेक्नोवा क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 वीं के छात्र तीन श्रेणियों में हुए शामिल

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर के निदेशक मुकुल चौहान ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के ज्ञान, महत्वपूर्ण सोच और दवाब में टीम वर्क का परीक्षण के लिए टेक्नोवा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने उत्साहवर्धक भागीदारी करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। वें सभी छात्रों की प्रगति से संतुष्ट हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

 

 

बताते चलें कि धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर के प्रांगण में शुक्रवार को टेक्नोवा क्विज़ प्रतियोगिता का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 के छात्रों ने उत्साहवर्धक भागीदारी की। इस क्विज़ को तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया। जिसमें श्रेणी 1 में कक्षा 1 से 2, श्रेणी 2 में कक्षा 3 से 5, श्रेणी 3 में कक्षा 6 से 8 और श्रेणी 4 में कक्षा 9 से 12 के छात्रों को शामिल किया गया।‌ इस

प्रतियोगिता में चार राउंड में राउंड 1- कोड को डिकोड करें, राउंड 2- लिखित , राउंड 3- रैपिड फायर राउंड और राउंड 4- बजर राउंड हुआ। प्रत्येक राउंड में छात्रों के ज्ञान, महत्वपूर्ण सोच और दबाव में टीमवर्क का परीक्षण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य साधना भाटिया ने कहा छात्रों के मानसिक विकास के लिए क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है और वें जीवन में आने वाली कठिनाईयों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने निर्देशक मुकुल चौहान और प्रिंसिपल साधना भाटिया के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.