30 August 2025

सभी के साथ अपनी खुशियों को साझा करने से जो आत्मिक संतोष प्राप्त होता है उसे शब्दों में बयांन नहीं किया जा सकता समृद्धि पथ ट्रस्ट के स्थापना के अवसर पर बोले डॉ अखिलेश सिंह

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 10 मई 2025 आर्याव्रत हॉस्पिटल लक्सर रोड कनखल में समृद्धि पथ ट्रस्ट के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए चिकित्सालय के एमडी एमबीबीएस डॉ अखिलेश सिंह ने कहा समृद्धि पथ ट्रस्ट समाज के हर उस व्यक्ति तक अपनी सेवाये प्रदान करेगा जो किसी आकस्मिक घटना के चलते बेघर हो जाते हैं लावारिस हो जाते हैं जिनके सर पर कोई छत नहीं होती ऐसे बच्चे तथा लोगों को सहानुभूति की बहुत आवश्यकता होती है हम उन्हें संरक्षित करने का कार्य करेंगे उनके लिये थोड़ा सा किया गया परिश्रम और सेवा भाव उनके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है हमारा हॉस्पिटल ऐसे लोगों की भी सेवा करेगा जो धन के आभाव में सही से इलाज प्राप्त नहीं कर पाते हैं या महंगे इलाज उनकी पहुंच से बाहर होते हैं हमारा समृद्धि पथ ट्रस्ट एवं आर्याव्रत व्रत हॉस्पिटल सभी आवश्यक चिकित्सा पद्धतियों से परिपूर्ण है।

 

सभी रोगों का इलाज करने में सक्षम है अनेकों प्रकार के हार्ड सहित इलाज संभव है हमें समाज को पूरी तरह रोग मुक्त करना है पूरी तरह निराश मुक्त करना है और सभी गरीब असहाय पिछड़े लोगों को चिकित्सा क्रांति लाकर रोग मुक्त करना है हमारा हॉस्पिटल भविष्य में अनेकों शिविर तथा कैंप लगाकर लोगों को रोग मुक्त करने का कार्य करेगा उनके दुख दर्द को बांटने का कार्य करेगा समृद्धि पथ ट्रस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशाल सार्वजनिक भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया डॉ अखिलेश सिंह जी की पुत्री ओमेशा का जन्मदिन सभी गरीब आम जनमानस के बीच संपूर्ण परिवार ने मनाया सभी के साथ अपनी खुशियों को साझा किया इस अवसर पर डॉ अखिलेश सिंह ने कहा सभी के साथ खुशियों को बांटने पर जो आत्मिक संतोष प्राप्त होता है उसे शब्दों में बयां कर पाना कठिन है खुशियों पर सभी का अधिकार है सभी के खुशी से भरे चेहरे देखकर कु ओमेशा के चेहरे पर जो खुशियों की मुस्कान थी बड़ी ही भावपूर्ण थी उसे देखकर संपूर्ण परिवार समृद्धि पथ ट्रस्ट परिवार आर्या व्रत हॉस्पिटल परिवार तथा आम जनमानस आपस में खुशियां बांटते हुए देखा गया हमारे समाज में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करते हैं ऐसा अनुभव बहुत कम देखने के लिये मिलता है इस अवसर पर डॉ सुचित्रा सिंह एमबीबीएस एमएस डॉ अभिषेक पराशर डॉक्टर वी सिंह डॉ भरत सेटटी सहित अनेकों चिकित्सा समाज के प्रबुद्ध नागरिक तथा आम जनमानस उपस्थित थे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.