मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में पानी की नई लाइन एव पुरानी लिखीज लाइन की समस्याओं को लेकर जल संस्थान अधीक्षण अभियंता पंतदीप स्थित जल संस्थान कार्यालय पर मिलकर समस्याओं से अवगत कराया

विज्ञापन
प्रमोद कुमार,हरिद्वार 4 अगस्त 2023 को मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा जी के नेतृत्व में पानी की नई लाइन एव पुरानी लिखीज लाइन की समस्याओं को लेकर जल संस्थान अधीक्षण अभियंता पंतदीप स्थित जल संस्थान कार्यालय पर मिलकर समस्याओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द से उनका समाधान किया जाए अबोहर भवन खड़खड़ी हरिद्वार कैथवाड़ा ज्वालापुर सप्तऋषि रोड हरिद्वार खड़खड़ी के लोगों ने समस्या बताएं तुरंत मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा जी ने जाकर अधीक्षण अभियंता से मिलकर समस्या बताई ओर जल सेजल समस्या का निवारण किया जाए उपस्थित रहे प्रदीप अग्रवाल, सुनील कुमार कड़च्छ , आशीष जैन, गणेश दत्त, सतीश सढ़ाना, गोरी शंकर पांडे, दीपक सड़ाना, कमल कुमार, विजय कुमार,रवि कुमार, मनोज जैन, उपस्थित रहे।
 
विज्ञापन