उत्तराखंड की एक आवाज संस्कारों का हो सम्मान:-कुलवंत सिंह चड्डा

 
प्रमोद कुमार हरिद्वार,संस्थापक उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी श्री भागवत परिवार उत्तराखंड प्रदेश कुलवंत सिंह चड्ढा जी ने किया पूरे उत्तराखंड प्रदेश में भागवत परिवार का गठन संस्कारों का सम्मान लेकर आया है समाज के बीच हमारी संस्कृति के सम्मान के लिए सनातन धर्म की विचारधारा को समाज के जन जन तक पहुंचाने के लिए आप सब लोगों को भागवत परिवार से जुड़ना होगा संस्कारों के सम्मान को समाज में पैदा करना होगा जब हम संस्कारों में रहेंगे हमारी संस्कृति भी सुरक्षित रहेगी हमारा सनातन धर्म भी सुरक्षित रहेगा सभी भाई बहनों का एक कदम संस्कारों के सम्मान के लिए भागवत परिवार की पहल संस्कारों का सम्मान हमें अपने बच्चों को संस्कार में रहने के लिए संकल्प वद करना होगा करना होगा यही हमारी पहचान होनी चाहिए भागवत परिवार के सभी जिला अध्यक्षों को वह महानगर अध्यक्ष ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई।