नेता धर्म की राजनीति न खेले। अपराधी को सजा मिलनी चाहिए -हेमा भण्डारी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक कहा किआज देश में महिला खुद को असुरक्षित महसूस क़र रही है। देश की शान ऑपरेशन सिंदूर को कामयाब करने वाली बेटी सोफिया कुरैशी के बारे में भाजपा मंत्री आतंकवादी की बहन बोल रहे है और उन पर देश द्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।
 
उत्तराखंड में चंडी देवी के महंत रोहित गिरी को महिला उत्पीड़न में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और जो नफ़रत की राजनीति करने वाले लोग है एक बयान किसी नेता के मुँह से नहीं निकला। सरकार को महिला अपराध ख़त्म करने पर ध्यान देना चाहिए और नफ़रत फैलाने वालों पर कार्यवाही करनी चाहिए।
आज महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है। चाहे कोई धार्मिक स्थल ही क्यों न हो। देश में केवल धर्म की राजनीती चल रही है पर अपराध को कम करने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा।
जन अधिकार पार्टी जनशक्ति मांग करती है कि महिला उत्पीड़न में लिप्त अपराधियों को धर्म से न जोड़कर अपराधियों को सख्त से शख्त सजा मिलनी चाहिए।