गुरु की भक्ति एवम गुरु की सेवा भी ईश्वर भक्ति में ही निहित है गुरु भक्ति भी परम कल्याणकारी है श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 15 मई 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष त्याग मूर्ति परम विभूषित परम वंदनीय प्रातः स्मरणीय श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज ने कहा गुरु की भक्ति एवम गुरु सेवा भी ईश्वर भक्ति में ही निहित है हमारे सतगुरु दिन-रात ईश्वर की आराधना में लीन रहते हैं तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत जगत कल्याण के लियें जगत के सभी कार्यों से विमुख होकर जगत के उद्धार हेतु ईश्वर आराधना में लीन रहते हैं जिस प्रकार हनुमान जी की आराधना करने से भगवान राम प्रसन्न हो जाते हैं इसी प्रकार जो भक्त गुरु के बताये मार्ग पर चलते हैं गुरु की भक्ति करते हैं तथा सतगुरु के बतायें मार्ग का अनुसरण करते हैं ऐसे भक्तों से भगवान हमेशा प्रसन्न रहते हैं आप उनकी भक्ति कर रहे हैं जो ईश्वर की भक्ति कर रहे हैं आपकी भक्ति भी गुरु की भक्ति में निहित होकर ईश्वर से जा मिलती है और सार्थक हो जाती है गुरु कृपा से महक उठता है आपका जीवन आपके भाग्य का ईश्वर कृपा से उदय हो जाता है ईश्वर के प्रति लग्न सोच और गुरु के प्रति सच्ची आस्था से मन मस्तिष्क धन्य हो जाता है यह मानव जीवन हमारे सतगुरु देव पंडित राम गोपाल शर्मा सदैव ईश्वर भक्ति में लीन रहते थे और उन्ही के श्री चरणों का प्रताप है की सतगुरु की कृपा से भक्तों के जीवन के संताप ईश्वर की कृपा से बालाजी दरबार सभापुर दिल्ली तथा श्याम वैकुंठ धाम में बालाजी भगवान हर लेते हैं हम सतगुरु देव पंडित राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा जी के बताये मार्ग पर चलते हुए आपके और अपने जीवन को गुरु चरणों की रज से कल्याण एवम सार्थकता की और ले जा रहे हैं।