लखनऊ वाली धर्मशाला में तीर्थ यात्रियों हेतु 22 मई तक भंडारे की व्यवस्था

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार जिला चिकित्सालय के सामने की तरफ रेलवे रोड हरिद्वार में पडने वाली लुधियाना धर्मशाला में श्री कृष्ण कुमार गुप्ता जी की पावन स्मृति में उनके परिजनों द्वारा प्रातः तथा दोपहर को निशुल्क लंगर भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है यह व्यवस्था प्रतिवर्ष इसी धर्मशाला में संचालित की जाती है आते जाते तीर्थ यात्री भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं इस अवसर पर श्री महेंद्र प्रताप गुप्ता श्री रत्नेश पांडे अनिल सेंगर राजकुमार गुप्ता आदि पूर्ण सेवा भाव के साथ लंगर विस्तृत कर रहे हैं।
 
विज्ञापन