होप सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर आगामी 27 मई से 30 जून तक लगाया जाएगा- डॉ.एस.के.मिश्रा

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,होप सुपरस्पेशलिटी एवं कैंसर अस्पताल जगजीतपुर हरिद्वार में होने जा रहा है मेगा कैंप का आयोजन इस महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करते हुए अस्पताल के अध्यक्ष डॉ एस के मिश्रा ने बताया कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि होप सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होने जा रहा है- जो तिथि 27 मई से 30 जून तक चलेगा। जिसमें मेडिसिन, स्त्री रोग, बाल रोग, ऑन्कोलॉजी और डेंटल में निःशुल्क ओपीडी परामर्श, फार्मेसी और प्रयोगशाला परीक्षणों और प्रक्रियाओं पर विशेष छूट दी जाएगी आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों को भी इस चिकित्सा शिविर से बहुत लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि चिकित्सकों का मधुर व्यवहार रोगी पर सकारात्मक असर डालता है। शिविर में मरीजो को सकारात्मक वातावरण मिलेगा। अधिक से अधिक संख्या में आकर बेहतर चिकित्सकीय सुविधा का लाभ ले।