सत् महायज्ञ भक्तजनों की सभी मनोकामना पूर्ण करता है महंत श्री श्री महंत विश्वापुरी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार(वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) पोखरा नेपाल में सत् काली महायज्ञ का दिव्य तथा भव्य आयोजन भारी संख्या में उपस्थित भक्तजनों की तथा संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच चल रहा है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विश्वापुरी महाराज ने कहा इस प्रकार के दिव्य आयोजन परम कल्याणकारी तथा संपूर्ण विश्व को खुशहाली प्रदान करने वाले होते हैं ऐसे दिव्या महायज्ञ से देश में सुख शांति खुशहाली आती है दिव्य कृपा बरसती है आयोजन करता के जीवन में सुख शांति समृद्धि और वैभव की वर्षा होती है विश्व में शांति की स्थापना होती है धर्म कर्म यज्ञ पूजा अनुष्ठान आदि पुनीत कार्य भक्तों के लिये परम कल्याणकारी सिद्ध होते हैं इस अवसर पर श्री करण पुरी महाराज महाशक्तिपुंज सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पंडित राजवीर शर्मा सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित है