रक्षिता और वान्या ने इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में दिखाया दम

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) काशीपुर 6वीं इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में उत्तराखंड की बेटियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रक्षिता धीमान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता, वहीं उनकी छोटी बहन वान्या धीमान ने बेहतरीन स्केटिंग कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
 
यह प्रतियोगिता फ्रेंड्स स्केटिंग क्लब, काशीपुर द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दोनों बेटियां कोच शांतनु मांगलिक के मार्गदर्शन में स्केटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
रक्षिता और वान्या की इस उपलब्धि से उनके परिवार, स्कूल और कोच को गर्व है। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चारों ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
इन होनहार बालिकाओं ने यह साबित कर दिया कि समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।