29 August 2025

मेदान्ता का नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आर्य वानप्रस्थ आश्रम में हुआ संपन्न

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार। मेदान्ता हास्पिटल नौएडा की ओर से इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी आफ इंडिया के हरिद्वार चैप्टर तथा एसोसिएशन आफ एलाइन्स क्लब इंटरनेशनल के सौजन्य से आज (सोमवार को) प्रातः 10.30 बजे से अपराह्न 3.00 बजे आर्य वानप्रस्थ आश्रम (निकट तहसील), ज्वालापुर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया l

 

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी (हरिद्वार) चैप्टर के महासचिव अरुण कुमार पाठक, सचिव राकेश पाहवा तथा एलाइन्स क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष एस.एस. राणा ने बताया कि इस शिविर में आने वाले लाभार्थियों को ई.सी.जी., सुगर जाँच, बी.एम.डी., पी.एफ.टी., आर्थोपेडिक, जनरल फिजीशियन, नेत्र परीक्षण, फिज़ियोथेरेपी जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हुई l इस अवसर पर बात करते हुए डॉ नितिन ने बताया कि शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों का निशुल्क जांच परीक्षण किया गया एवं निशुल्क दवाइयां वितरित की गई l

शिविर में बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहा की चिकित्सा शिविर समाज में जागरूकता क्रांति लाते हैं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना हर मनुष्य का कर्तव्य है और समाज में चिकित्साको का भी धर्म बनता है शिविर में बोलते हुए वरिष्ठ समाज सेवी मानसी ने कहा कि जो लोग महंगी चिकित्सा नहीं ले सकते वह चिकित्सा शिविरों के माध्यम से उनके रोग निस्तारण के विषय में अभियान चलाये निरोगी काया स्वस्थ भारत अभियान का भाग होना चाहिये l इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, ओम‌ प्रकाश सिंह, मेदान्ता नौएडा कोआर्डिनेटर नितिन शर्मा, राम किशन गुप्ता, अरुण कुमार पाठक, राकेश पाहवा, एस.एस.राणा, नरेन्द्र.एन. नेगी, विशाल ठाकुर, प्रमोद मित्तल, शिव किंगर, विश्वास सक्सेना तथा अरविन्द शर्मा आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.