ब्रह्मलीन स्वामी महर्षि अंजनेशा नन्द महाराज ज्ञान का एक विशाल सागर थे आचार्य ललितानन्द महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) कांगड़ी स्थित शाक्त अखाड़ा परिषद हरिद्वार के तत्वाधान में शाक्त अखाड़ा परिषद के संरक्षक महाकौलाचार्य महर्षि अंजनेशानन्द महाराज की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य ललितानन्द महाराज ने कहा परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी अंजनेशा नन्द सरस्वती जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सागर थे उन्होंने धर्म कर्म यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया तथा शाक्त परिषद को बुलंदियों पर पहुंचने का कार्य किया इस अवसर पर बोलते हैं श्री महंत सत्यव्रतानन्द महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतों द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती परम पूज्य स्वामी जी इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान के सागर के रूप में स्थापित थे उनकी कीर्ति सदियों तक उनके दिये गये ज्ञान के रूप में हम लोगों के स्मृति पटल पर सदैव बनी रहेगी इस अवसर पर उपाध्यक्ष स्वामी गंगानन्द महाराज ने कहा स्वामी जी का जीवन मां गंगा की बहती पावन धारा के सामान पावन तथा निर्मल था उनका ज्ञान भक्तों के लिये कल्याणकारी तथा मन को पावनता प्रदान करने वाला था श्री महंत कमलेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा परम वंदनीय ब्रह्मलीन अंजेशानन्द जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सूर्य उनके ज्ञान का प्रताप सदैव भक्तों के मन मस्तिष्क में सूर्य के सामान तेज मान रहेगा इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विश्वपुरी महाराज ने कहा संत दर्शन किसी तीर्थ दर्शन से कम नहीं होते वे लोग बड़े भाग्यशाली होते हैं जिन्हें स्वामी अंजेशानंद जी महाराज जैसे पावन सतगुरु का सानिध्य प्राप्त होता है इस अवसर पर शाक्त परिषद के अध्यक्ष आचार्य ललितानन्द महाराज उपाध्यक्ष स्वामी गंगानन्द महाराज महामंत्री स्वामीअंतातानन्द स्वामी अमिता नंद स्वामी कमलेशानंद सरस्वती महंत महानंद महाराज स्वामी प्रेम तीर्थ महाराज स्वामी अकामानंद महाराज स्वामी साधनानंद महाराज स्वामी मुक्तानंद महाराज संजय यादव वीरेंद्र शर्मा मुकेश भट्ट सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे इस अवसर पर आने को ब्राह्मण तथा ब्रह्मचारी भी उपस्थित थे सभी ने वैदिक मंत्रों के साथ अपनी अपनी श्रद्धांजलि पूजनीय महाराज जी को समर्पित की