सतगुरु के पावन वचन मनुष्य के मन का शोध कर उसके मन को गंगाजल की तरह पावन तथा शीतल बना देते हैं महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) कांगड़ी स्थित श्री सद्गुरु आश्रम में अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम वंदनीय श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में अवतरित होते हैं जो अपने ज्ञान के प्रवाह से हमारे तन और मन और मस्तिष्क का संवर्धन करते हुए उसमें ज्ञान का उदय कर देते हैं सद्गुरु के पावन वचन हमारे तन और मन को गंगाजल के सामान शीतल तथा पावन कर देते हैं सतगुरु ज्ञान प्रताप है सतगुरु धर्म और ज्ञान की गाथा सतगुरु तारण हार है सतगुरु पार ब्रह्म
 
विज्ञापन