छिदर वाला वाला के जंगल में युवक पर किया शेर ने हमला जंगल में मिला मृतक का शरीर

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 30 मई 2025 हरिद्वार ब्रह्मपुरी के रहने वाले युवक राजू कश्यप पुत्र स्वर्गीय मदन कश्यप पर जंगल में अचानक शेर ने हमला कर उसे मौत की घाट उतार दिया यह दुखद घटना ब्रह्मपुरी निवासी राजू कश्यप के साथ उस समय हुई जब वह छिदर वाला जंगल के इलाके में अपने भाई के साथ गया हुआ था वन कर्मी तथा पुलिस विभाग ने मृतक का शरीर ढूंढ कर एम्स भेजा गया है
 
विज्ञापन