संतो के पावन दर्शन मात्र से मन तृप्त हो जाता है साध्वी सरला शर्मा

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 31 मई 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) भूपतवाला स्थित सर्वोदय सत्संग आश्रम में कथा समापन के अवसर पर विशाल संत समागम को संबोधित करते हुए श्री महंत दुर्गादास महाराज ने कहा आपसे जीवन में कमाये गये धन को कोई बांट सकता है छीन सकता है किंतु संत महापुरुषों की संगत से प्राप्त होने वाले ज्ञान को ना तो कोई बांट सकता है और ना ही कोई छीन सकता है ज्ञान सर्वोपरि है श्री महंत प्रहलाद दास महाराज ने कहा सत्संग सत्य की वह संगत है जो मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देती है इस अवसर पर बोलते हुए महंत कमलेशानंद सरस्वती ने कहा दो पल का हरि भजन मनुष्य के मन को अपार शांति प्रदान करता है साध्वी सरला शर्मा ने कहा संत महापुरुषों की पावन संगत मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देती है इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी अनंतानन्द महाराज ने कहा सतगुरु की पावन वाणी मनुष्य के मन के सभी विकारों को दूर कर उसमें ज्ञान रूपी प्रकाश का उदय कर देती है इस अवसर पर महंत सूरज दास महाराज महंत नारायण दास पटवारी महाराज महंत वीरेंद्र स्वरूप महाराज महंत कमलेश्वरानंद सरस्वती स्वामी कृष्ण देव महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रेमानंद महाराज सुनील शर्मा श्रीमती मंजू तिवारी मनी पांडे मदनलाल रमेश मुखिजा महंत कन्हैया दास महाराज महंत सीताराम दास महाराज महंत कैलसानंद महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल श्याम गिरी महाराज कोतवाल देहरादून बाबा रमेशानंद सहित भारी संख्या में संत महापुरुष भक्तगण उपस्थित थे सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।