श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य के मन के सभी संताप दूर कर उसके पुण्यों का उदय कर देती है स्वामी अक्षानन्द महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) भूपतवाला स्थित परमार्थ आश्रम में संत पथिक निर्वाण महोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ हजारों संत महापुरुष के विशाल भंडारे के रूप में संपन्न हुआ इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भी भक्तजनों ने श्रवण किया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी अक्षयानन्द महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य के मन के सभी संताप दूर कर उसके जन्मों जन्म के पुण्यों का उदय कर देती है श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा सतगुरु की पावन शरण जीवन में बड़े ही भाग्य से प्राप्त होती है सतगुरु वह पावन गंगा की धार है जो मनुष्य के जीवन का अपने ज्ञान से उद्धार कर देते हैं इस अवसर पर स्वामी संतोषा नंद स्वामी अविनाशी महाराज तिलक राज शर्मा कप्तान सिंह सहित हजारों की संख्या में भक्तगण तथा संत गण उपस्थित थे।