सद्गुरु भवसागर की नैया के तारणहार उनके पावन वचन जीवन को सार्थकता प्रदान करते हैं महामंडलेश्वर ललितानन्द गिरी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 31 मई (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) भूपतवाला रानीगली स्थित सर्वेश्वर आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव सर्वेश्वरानन्द जी महाराज तथा राधा कृष्ण माता दुर्गा सहित अनेको मूर्तियों की स्थापना तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री ललितानन्द महाराज ने कहा सतगुरु भवसागर पार जाने वाली नैया के तारणहार होते हैं ईश्वर की और जाने वाला मार्ग सद्गुरु के श्री चरणों से होकर जाता है सतगुरु देव इस पृथ्वी लोक पर तेज मान सूर्य के समान है जिनका ज्ञान रूपी प्रकाश हमारे मानव जीवन का उद्धार कर देता है इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम की संचालक संस्थापक साध्वी राजमाता महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर भक्तों को सत्य का मार्ग दिखाने वाले सच्चे पथ दर्शक ज्ञान मूर्ति त्याग मूर्ति तपस्वी संत थे ऐसे सतगुरु के चरणों में बारम्बार नमन महंत केशवानन्द महाराज ने कहां सतगुरु देव के पावन वचन हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।