विधायक इंजी रवि बहादुर ने किया लगभग 30 लाख की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़को का शिलान्यास किया

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम बुधवशाहीद व ग्राम शाहीदवाला ग्रंट एवं ग्राम बुग्गावाला व ग्राम हरिपुर टोगिया सौंदर्यकरण कार्य में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से विभिन्न सड़को का इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली सड़को का उद्धघाटन किया विधायक इंजी रवि बहादुर ने फीता काटकर किया उद्घाटन।इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्रथमिकता में हैं ज्वालापुर विधायक इंजी रवि बहादुर ने विधानसभा के ग्राम बुधवशाहीद व ग्राम शाहीदवाला ग्रंट व ग्राम बुग्गावाला एवं ग्राम बुग्गावाला में बनने वाली सड़को का फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्रथमिकता क्षेत्र का विकास कराना हैं। उन्होंने कहा कि वह सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है और आम जनता की समस्याओं के समाधान करने के लिए तत्पर है विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों के सभी मार्गो को दुरस्त कराया जाएगा। इस मौक़े पर और आदि लोग मौजूद रहे । ग्राम प्रधान कमलजीत सिंह प्रधान शुभम चौहान अशोक सैनी संजय सैनी मोहित चौहान आदेश कटारिया मुन्नीलाल प्रधान लोकेश कुमार डॉ जसवंत राठौर मिथुन राठौर मुसर्रफ अली शाहिद अली बबलू भगत रोहित तनवीर कुरैशी अफजल अली आदि लोग मौजूद रहे।