बहुजन समाज पार्टी के विचार एवं महापुरुषो के जीवन संघर्ष को समझाकर मिशन को आगे बढ़ाना हमारी पहली प्राथमिकता-बलजीत सिंह

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के आदेश पर विधानसभा कमेटी और बूथ कमेटी को मजबूत कर कैडर देकर जन-जन तक बहुजन समाज पार्टी के विचार और महापुरुषों के जीवन संघर्ष को समझा कर मिशन को आगे बढ़ाने का काम करना है उसी तर्ज पर विधानसभा 25 हरिद्वार पूर्व जिला प्रभारी बलजीत की अध्यक्षता में विधान सभा समिति की समीक्षा हरिद्वार विधानसभा के मौ.कडच्छ ज्वालादास आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार मे की गई और संगठन को मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु पर विचार विमर्श किया गया एवं संघठन मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
 
समीक्षा में मुख्य रूप से जिला प्रभारी बलजीत ,जिला सचिव विनोद,विधानसभा प्रभारी फूल सिंह, विधानसभा अध्यक्ष आशीष, विधानसभा महासचिव विकास,विधानसभा कोषाध्यक्ष सत्येंद्र,सेक्टर अध्यक्ष ओमप्रकाश,सेक्टर अध्यक्ष वेदप्रकाश,पूर्व लोकसभा प्रभारी जयंती प्रकाश,रमेश गोलू रेश्मा देवी सुकर्म देवी रोशा देवी ललिता देवी एवं समस्त बहुजन समाज पार्टी शुभ चिन्तक मौजूद रहे जिनका विधानसभा हरिद्वार बहुजन समाज पार्टी आप सभी का आभार व्यक्त करती है मिशन में आप लोगों का अमूल योगदान को याद रखा जाएगा।
जय भीम जय भारत
आशीष कुमार,विधानसभा हरिद्वार बसपा