पुल के नीचे से सप्तऋषि की और जाने के लिये मार्ग खोले जाने की मांग के साथ-साथ मस्तराम गली के नाले की तुरंत सफाई की मांग

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 3 जुलाई 2025 भूपतवाला स्थित पुल के नीचे से सब सरोवर तथा भारत माता मंदिर की और जाने के लिये रास्ता खोलने के लिये क्षेत्रवासी लामबंद हुए क्षेत्र वासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग एएनएस के अधिकारी डॉ अश्वनी जैन सहित अनेकों लोगों से क्षेत्र वासियों की इस समस्या पर चर्चा के साथ-साथ मुआयना किया गया इस अवसर पर स्वामी कामेश्वरानंद गिरी तथा पार्षद आकाश भाटी ने बताया जब से पुल बना है तब से दूसरी तरफ जाने के लियें आवाजाही का मार्ग बंद हो गया है लोगों को काफी दूर से घूम कर आना पड़ता है इसलिये क्षेत्र वासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पल के नीचे से दूसरी तरफ जाने के लियें रास्ता खोला जाना चाहिये ताकि आम जनमानस को इस समस्या से छुटकारा मिल सके साथ ही पुल के नीचे से नाले का मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिस कारण क्षेत्र में दुर्गंध उठी पड़ी है तथा संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा है इसलिये नाले का मार्ग खोला जाये तथा नाले की साफ सफाई कराई जाये साथ ही क्षेत्र वासियों ने मस्तराम गली पुराना आरटीओ कार्यालय भूपतवाला के समीप बने नाले में लंबे समय से सफाई न होने की वजह से क्षेत्र में दुर्गंध उठी पड़ी है दुर्गंध के मारे क्षेत्र वासियों का बुरा हाल है इन नालों की सफाई भी तथा निकासी मार्ग भी तत्काल खोले जाने की मांग की है इस अवसर पर महंत स्वामी नरेशानंद आचार्य महंत प्रमोद शास्त्री महाराज स्वामी कामेश्वर गिरी महाराज पार्षद आकाश भाटी गंगा प्रसाद विजय डोलिया जगदंबा प्रसाद डॉ अश्विनी जैन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे सभी ने तत्काल रास्ता खोल जाने तथा नालों की सफाई की मांग की।