सीआईएसएफ परिसर शिवालिक नगर हरिद्वार में पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ-रुपचंद आजाद एडवोकेट

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार दिनांक 06/07/2025/को सीआईएसएफ परिसर शिवालिक नगर हरिद्वार में पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें संगठन के सदस्यों द्वारा कार्मिकों के वेलफेयर सम्बंधित कई प्वाइंट रखें गये जिनमें विस्तार से चर्चा करते हुए, संगठन अध्यक्ष एडवोकेट रुपचंद आजाद जी ने सिलसिलेवार निराकरण की जाने वाली कार्रवाई के बारे में अवगत कराया, अध्यक्ष जी ने बताया कि हरिद्वार में डिस्पेंसरी के साथ साथ कम से कम दो मुख्य हॉस्पिटल पेनल में शामिल करने की मांग की जायेगी व 8वे वेतन आयोग में पेंशनर्स से सम्बंधित विषय पर अवगत कराया, सी जी एच एस कार्ड होल्डर लाभार्थी जो भी हरिद्वार में है उन सभी से मिलकर उनके दस्तावेज एकत्र करने को सभी से कहा। आज संगोष्ठी में निम्न सदस्यों प्रतिभागिता की, अध्यक्ष एडवोकेट रुपचंद आजाद जी, सचिव राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष कपूर जी, कोषाध्यक्ष धर्मपाल जी, हरेंद्र सिंह, प्रवीर सिंह, मामचंद जी, विरेन्द्र सिंह मेनपाल जी विरेन्द्र सिंह,गिरिश प्रसाद,एस डी शर्मा, नरेश चंद, सोमदत्त, योगेन्द्र सिंह कपिल जी योगेन्द्र सैनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।