29 August 2025

जनहित में मोतीचूर स्टेशन के विस्तारीकरण को करूंगा हर संभव प्रयास – सुनील सेठी

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार,गायत्री कुंज शांतिकुंज संस्था के प्रो वी सी डॉक्टर चिन्मय पांड्या से मुलाकात कर महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने विश्व में धर्म संस्कृति मां गंगा के प्रति निस्वार्थ सेवा कर रही संस्था के प्रो वी सी श्री चिन्मयपांड्या जी का सम्मान करते हुए मोतीचूर स्टेशन के कायाकल्प विस्तारीकरण प्रत्येक ट्रेन के स्टेशन पर स्टॉपेज संबंधित मांगों पर मांगा उनका सहयोग समर्थन । शांतिकुंज संस्था के प्रो वी सी श्री चिन्मयपांड्या ने स्थानीय निवासियों , श्रद्धालुओं के हित में उठाई मांग पर संभव सहयोग का दिया आश्वाशन अपने स्तर से भी करेंगे वो पूरा प्रयास। आज महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने स्थानीय निवासियों आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु मोतीचूर स्टेशन के कायाकल्प विस्तारीकरण सहित विभिन्न विषयों पर विश्व की बड़ी संस्था गायत्री कुंज शांतिकुंज के प्रो वी सी डॉक्टर श्री चिन्मयपांड्या से मुलाकात कर स्टेशन के कायाकल्प में उनका सहयोग मांगा। सेठी ने उन्हें अवगत करवाते हुए बताया कि उतरी हरिद्वार संत बाहुल्य क्षेत्र के साथ तीर्थयात्रियों के रुकने ठहरने के हिसाब से एक बड़ा क्षेत्र है जिसमें बड़ी बड़ी धर्मशालाएं होटल एवं आवासीय कालोनियां स्थित है इसमें एक बड़ा क्षेत्र हरिपुर भी साथ लगता है जिसमें अच्छी खासी आबादी निवास करती है पिछले कई वर्षों में यहां की आबादी में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है स्थानीय निवासी हो या श्रद्धालु सभी को बाहरी राज्यों आवागमन के लिए स्टेशन बस अड्डे की आवश्यकता पड़ती है लेकिन एक मात्र मोतीचूर स्टेशन जो लाखों की आबादी के लिए ट्रेन आवागमन का एकमात्र स्टेशन है उसका विस्तार न हो पाने के कारण हर ट्रेन का स्टॉपेज यहां नहीं होता जिस कारण भीड़ भाड़ मेलो के समय जाम में फंसकर यात्रियों एवं स्थानीय जनता को हरिद्वार स्टेशन जाना पड़ता है कई बार जाम के कारण ट्रेन छूट भी जाती है किराया अतिरिक्त लगता है इन समस्याओं के निराकरण के लिए इस मोतीचूर स्टेशन का विस्तारीकरण कर यहां से गुजरने वाली प्रत्येक ट्रेन का स्टॉपेज स्टेशन पर किया जाए जिससे स्थानीय जनता तीर्थयात्रियों को स्टेशन की सुविधा का लाभ मिले । सेठी ने बताया कि इस समस्या के निराकरण को विभिन्न संस्थाओं का समर्थन पत्र उत्तराखंड मुख्यमंत्री ,हरिद्वार सांसद,हरिद्वार विधायक सहित रेलवे बोर्ड को प्रेषित कर जनहित में पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.