29 August 2025

हरिद्वार में आयोजित होगा अग्रवाल वैश्य समाज, हरियाणा का ‘सावन पर्व’ 

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

 

हरिद्वार। हरियाणा की अग्रणी संस्था अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा आगामी 11 एवं 12 जुलाई 2025 को पवित्र नगरी हरिद्वार में ‘सावन पर्व’ का दो दिवसीय विशाल आयोजन किया जा रहा है। समाज के महासचिव राजेश सिंगला कुरूक्षेत्र व बलराम गुप्ता चरखी दादरी ने संयुक्त रूप से ये जानकारी देते हुए बताया कि सावन मास की पवित्रता एवं हरियाली से ओतप्रोत इस आयोजन की शुरुआत 11 जुलाई 2025 को प्रात: 11 बजे होगी। आगमन एवं आपसी मेलजोल के साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्यकासमिति की बैठक, समाज के लिए विशेष कार्य करने वाले पदाधिकारियों का सम्मान समारोह, हर की पावन पैडी पर गंगा स्नान एवं महाआरती तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में दो सत्रों में आयोजित इस आयोजन में 11 जुलाई को होने वाले प्रथम सत्र में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व ऋषिकेश के विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुख्यातिथि, प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन गोयल व राष्ट्रीय नवचेतना मंच के चेयरमैन विजय सोमाणी विशिष्ट अतिथि एवं सोनीपत के भाजपा जिला प्रभारी पंकज जैन बतौर स्वागताध्यक्ष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा 12 जुलाई को होने वाले दूसरे सत्र में जिला अधिकारी देहरादून सविन बंसल मुख्यातिथि, आयुक्त नगर निगम देहरादून नमामी बंसल बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।

महासचिव बलराम गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार स्थित श्री राधाकृष्ण धाम के भव्य परिसर में संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैश्य समाज को एक साथ जोडऩा, सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना, तथा सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाना है। इस मौके पर उन्होंने अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस सावन पर्व में सपरिवार सहभागी बनकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाएं और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं। यह आयोजन वैश्य समाज की समरसता, सहयोग व बंधुत्व के नए आयाम स्थापित करेगा।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.