”BIS उपभोक्ता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम” भारतीय मानक ब्यूरो (BIS),द्वारा सामाजिक समावेशन की दिशा में एक सराहनीय पहल

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), जो कि उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन भारत का राष्ट्रीय मानक संगठन है, उपभोक्ताओं के बीच गुणवत्ता, सुरक्षा और मानकों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
 
इसी क्रम में आदर्श युवा समिति हरिद्वार के सहयोग से भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा “उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन रोशनाबाद क्षेत्र में किया गया। इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसे ट्रांसजेंडर समुदाय, महिला स्वयं सहायता समूहों तथा स्थानीय नागरिकों के साथ सहभागिता करते हुए आयोजित किया गया — जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग को उपभोक्ता अधिकारों और मानकीकरण की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम के दौरान BIS अधिकारियों ने प्रतिभागियों को निम्न विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी:
🔹 BIS प्रमाणित उत्पादों की पहचान 🔹 ISI व हॉलमार्क चिन्ह का महत्व 🔹 उपभोक्ता अधिकार, जिम्मेदारियाँ एवं सुरक्षा उपाय
कार्यक्रम के दौरान प्रधान श्री प्रमोद पाल (रावली महदूद, रोशनाबाद) ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए BIS के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा:
“BIS द्वारा किया जा रहा यह जागरूकता प्रयास अत्यंत सराहनीय है। हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में इस तरह के और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि समाज के सभी वर्ग, विशेषकर उपेक्षित समुदाय, भी अपने अधिकारों के प्रति सजग बन सकें।”
यह कार्यक्रम सामाजिक समावेशन और उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में BIS का एक और महत्वपूर्ण कदम है।
यह जनहितकारी कार्यक्रम आदर्श युवा समिति के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें रावली महसूद के प्रधान श्री प्रमोद पाल , भारतीय मानक ब्यूरो से मानक संवर्धन अधिकारी श्रीमती सरिता त्रिपाठी , श्रीमती वर्तिका डोभाल,परियोजना प्रबंधक पवन कुमार सैनी, परियोजना प्रबंधक TI सौरभ रिखरा, अनमोल सिंह,सोनिया,सुनीता,ज्योति,विनोद कुमार धीरज वा बड़ी संख्या में महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हम सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हैं कि वे इस प्रयास को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें और इस समावेशी जागरूकता अभियान का हिस्सा बनें।