29 August 2025

सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर *मेरी माटी-मेरा देश* कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली

विज्ञापन

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 14.08.2023 को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर *मेरी माटी-मेरा देश* कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार से आरम्भ होकर, स्वर्ण जयंती पार्क, फाउंड्री गेट होते हुए वापस ATC हरिद्वार आई।

तिरंगा यात्रा के दौरान सभी प्रतिभागियों का जोशोखरोश देखने लायक रहा। तिरंगा यात्रा के दौरान *भारत माता की जय*, *वन्दे मातरम*, *जय जवान-जय किसान* जैसे देश भक्ति के गगनभेदी नारों से माहौल गुंजायमान रहा। बीच-बीच मे स्थानीय लोग भी तिरंगा में सम्मिलित होते रहे।

 

आज बड़े हर्सोल्लास से उपप्रधानाचार्या ATC/SP जीआरपी सुश्री अरुणा भारती के नेतृत्व में *तिरंगा यात्रा* निकाली गई, जिसमें मोहनलाल पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण, निरीक्षक संजय चौहान, निरीक्षक प्रीतम सिंह, RI जीआरपी विपेंद्र चौधरी जीआरपी, RI ATC नरेश जखमोला, थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज कुमार, उ0नि0 मनोज नेगी, उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 ममता गोला, उ0नि0 निशान्त कुमार, उ0नि0 संजय गौर, उ0नि0 गीता पांडेय, अपर पुलिस उपनिरीक्षक के अलावा अपर पुलिस उपनिरीक्षक के192 प्रशिक्षुगण सहित जीआरपी हरिद्वार के अधिकारी/जवानों एवं ATS के कमांडो के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.