हमारे देश का भविष्य बेहद उज्ज्वल है- सुलेखा झा

विज्ञापन

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 14 अगस्‍त, 77वें स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में बीएचईएल में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज यहां उपनगरी के स्‍कूली बच्‍चों के देशभक्ति सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं बीएचईएल लेडीज क्‍लब की संरक्षिका श्रीमती सुलेखा झा तथा विशिष्ट अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन द्वारा किया ।

अपने आशीर्वचन देते हुए श्रीमती सुलेखा झा ने कहा कि जिस देश के बच्चों के दिल में अपने राष्ट्र के प्रति इतना अटूट समर्पण हो, उस देश की अखंडता को कोई तनिक भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता । उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं इन बच्चों को देखकर मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारा भविष्य बेहद उज्ज्वल है । श्री प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों ने हम बड़ों के मन में भी देशप्रेम के प्रवाह को तेज कर दिया है । श्री झा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस मात्र एक दिन का उत्सव नहीं है बल्कि हमें जीवन भर इसके महत्व को याद रखना है । इससे पहले महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री आलोक कुमार ने अपने सम्बोधन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।

 

सरस्वती विद्या मन्दिर, सेक्टर-2 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के पश्चात शुरु हुए कार्यक्रम में उपनगरी स्थित विद्यालयों बाल मन्दिर, विद्या मन्दिर सेक्टर-5, दिल्ली पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मन्दिर, गुरुनानक एकेडमी, शिवडेल स्कूल तथा विद्या मन्दिर सेक्टर-3 के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । सभी प्रतिभागी टीमों को श्रीमती सुलेखा झा तथा श्री प्रवीण चन्द्र झा ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया ।

इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, लेडीज क्‍लब की पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, मीडिया प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (सीएंडपीआर) श्री अजीत अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ईरा गुप्ता ने किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.