यह हमारा सौभाग्य है कि संस्था के संरक्षको के मार्गदर्शन व संरक्षण मे सभी के सहयोग से प्राथमिक उपचार कैम्प लगाकर कांवडियो का उपचार कर उन्हे राहत दे पा रहे-रंजीता झा

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,सावन मास मे देवभूमि हरिद्वार से गंगा जल भरकर अपने शिवालय को ले जाने वाले लाखों कांवडियो के प्राथमिक उपचार सेवा का संकल्प लेकर दिल्ली यूपी बार्डर शिव कांवड सेवा समिति के भंडारे मे आने वाले शिव भक्त भोलो के प्राथमिक उपचार के लिए कैम्प लगाकर अनवरत रूप से लगातार 10 दिनो से समर्पण भाव से प्राथमिक उपचार सेवा कर रही।
 
हरिद्वार के गणमान्य जन, समाज सेवियों, जन प्रतिनिधियों व शुभचिंतको का आत्मीय सहयोग व मार्गदर्शन मिल रहा।
इस प्राथमिक उपचार सेवा कैम्प मे दायित्वधारी राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि जी विधायक रानीपुर विधान सभा आदेश चौहान , विधायक ज्वालापुर रविबहादुर , भाजापा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी विशाल गर्ग , कांग्रेस नेता बिभाष मिश्र जी , देवभूमि पूर्व सैनिक संगठन के सचिव विजय शंकर चौबे, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र पुरोहित, भेल पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रानीपुर नगर प्रचार प्रमुख प्रभुनारयण झा, भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज यादव, कोषाध्यक्ष प्रवीण वरदिया जी, सर्व फार्मास्यूटिकल्स के डायरेक्टर राजेश सिंह, विकास राजपूत भेल के श्रमिक नेता विकास सिंह व संदीप सिंघानिया , वरिष्ठ समाज सेवी दीपक पंवार जी , हरिद्वार नगर-निगम की पार्षद अंशिका शर्मा , लोक सेवा आयोग के सदस्य राकेश मिश्र गोपाल झा,विष्णुदेव मंडल , संकल्प परमो धर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा , उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, सचिव तरुण कुमार शुक्ल मार्गदर्शक मंडल सदस्य संतोष झा,यतीश राठौर, कर्माकर शास्त्री जी, सचिन चौधरी,संजय, जितेंद्र दूबे, राजेश शर्मा, हरिनारायण त्रिपाठी, संदीप शुक्ल,जितेंद्र शुक्ल, कोमल कुमार सपना पंडित, चारु शुक्ला , अनीता गुप्ता , रीनू तोमर, ज्योति वर्मा ने कावडियो की सेवा मे योगदान दिया।
सभी गणमान्य जनो ने संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के प्राथमिक उपचार सेवा कैम्प की सराहना की।हर संभव सहयोग का अश्वासन देकर टीम संकल्प का उत्साहवर्धन किया।
संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता झा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य कि संस्था के संरक्षक महामंलेशवर स्वामी संतोषानांद महाराज, भाजपा उपाध्यक्ष विकास तिवारी ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के मार्गदर्शन व संरक्षण मे सभी के सहयोग से प्राथमिक उपचार कैम्प लगाकर कांवडियो का उपचार कर उन्हे राहत दे पा रहे। उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी जी ने सभी गणमान्य जन व टीम संकल्प के सदस्यो का निरंतर सेवा करने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
इस सेवा कैम्प मे संस्था की अध्यक्ष रंजीता झा जी के नेतृत्व व उपाध्यक्ष मनोज द्वेवेदी के मार्गदर्शन मे संकल्प के सदस्य सचिन चौधरी, संजय कुमार सपना पंडित चारु शुक्ला,अनीता गुप्ता ,रीनू तोमर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
संस्था के सचिव तरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि संस्था को हरिद्वार के हर वर्ग व समाज से सहयोग, मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन मिला।
भविष्य मे सेवा ही संकल्प के भाव से सभी के सहयोग से संस्था हर क्षेत्र मे प्राथमिकता के साथ समाज सेवा मे महत्वपूर्ण योगदान देगी।