जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा जननेता पूर्व विधायक स्व.अम्बरीष कुमार की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

विज्ञापन

हरिद्वार।  जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार व म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से जननेता पूर्व विधायक स्व0 अम्बरीष कुमार जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने जीवन पर्यन्त सफाई मजदूर, गरीब, दलित शोषितों की आवाज उठाने का काम किया। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष मुकुल जोशी ने कहा कि अम्बरीष कुमार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज के दबे-कुचले वर्ग के उत्थान के लिए काम करें।

 

 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने जीवन भर सिद्धांतों पर अडिग रहकर विचारधारा की राजनीति की। पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार और शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने अपने नैतिक मूल्यों पर चलकर सर्व‌‌‌ समाज के हितों के लिए संघर्ष किया। पार्षद नौमान अंसारी और सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अम्बरीष कुमार का जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि नैतिक मूल्यों पर चलकर समाज की सेवा करनी चाहिए। वरिष्ठ श्रमिक नेता देवाशीष भट्टाचार्य और राधेश्याम सिंह ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने जीवन भर श्रमिक हितों के लिए संघर्ष किया। पार्षद विवेक भूषण विक्की और पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने धर्मनिरपेक्षता के रास्ते पर चलकर जीवन भर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का काम किया। महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास और विजय प्रजापति ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने जीवन भर वैचारिक दृढ़ता के साथ राजनीति की और कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

स्व0 अम्बरीष कुमार जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश वालिया,जासिद अंसारी,अजय शर्मा, अनिल शर्मा, रवि कुमार लड्डू, मुकेश शर्मा, सोनू शर्मा,सचिन कुमार,संजय वाल्मीकि, अली शेर, अनिल ठेकेदार, अजमोद मोदी, अज्जू खान,  शौकत अली चिचू आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.