कावंड़ियों की सेवा, शिव की सेवा: रंजीता झा

वरिष्ठ पत्रकार विकास झा
संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट के प्राथमिक उपचार केंद्र में लगातार 10 दिनों तक 24 घंटे कांवड़ियों को सेवा प्रदान
 
प्राथमिक उपचार केंद्र, चिकित्सा शिविर का हुआ समापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा ने कहा कांवड़ियों की सेवा साक्षात भगवान शिव की सेवा है। कांवड़ियों का तप बहुत कठिन है। ऐसे में कांवड़ियों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। इसी क्रम में लगातार तीसरे वर्ष कांवड़ पटरी पर निशुल्क प्राथमिक उपचार केंद्र लगाया गया और चौबीसों घंटे कांवड़ियों को सुविधा प्रदान की गई। सोमवार को शिविर का समापन हो गया।
बताते चलें कि अपने समाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए संकल्प सेवा परमो धर्म ट्रस्ट की ओर से कांवड़ियों के सेवार्थ निशुल्क प्राथमिक उपचार केंद्र शिविर की व्यवस्था की गई। संस्था की अध्यक्ष रंजीता झा के नेतृत्व में लगातार 10 दिनों तक चौबीसों घंटे अनावरत कांवड़ियों की सेवा के उपरांत 11 वें दिन सोमवार को शिविर समापन किया गया। हरिद्वार के गणमान्य राजनैतिक, धार्मिक एवं समाजसेवी संगठनों ने शिविर में पहुंच कर कांवड़ियों की सेवा की और आयोजन के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। संस्था के महासचिव पं तरूण कुमार शुक्ल ने बताया कि दिल्ली यूपी बार्डर कांवड सेवा समिति के तत्वावधान मे चल रहे भंडारे मे संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के सौजन्य से संचालित प्राथमिक उपचार कैम्प मे हरिद्वार के गणमान्य जनों की गरिमापूर्ण उपस्थित रही। इस क्रम दायित्व धारी राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि , माननीय विधायक रानीपुर विधायक आदेश चौहान , ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भाजापा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष श देवी सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चमन चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पहावा जी ,श्री अरुण कुमार दादू जी, वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस नेता विभाष मिश्रा, संतोष झा, यतीश राठौर ,कर्माकर शास्त्री हरिनारायण त्रिपाठी , संदीप शुक्ला सचिन चौघरी , संजय कुमार, गोपाल झा , राजेश शर्मा, सागर चारु शुक्ला, विनीता चौहान , श्रीमती सपना पंडित ,श्रीमती अनीता गुप्ता , रीनू तोमर, मीनू , कु आशा, राकेश मिश्रा सहित अन्य लोगों ने योगदान दिया