आश्रम अखाड़े और मठ मंदिर से गूंजने वाला शंखनाद संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म की परंपरा को और अधिक मजबूत करता है :-श्री महंत रवींद्रपुरी जी महाराज

प्रमोद कुमार, हरिद्वार कनखल स्थित पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रमो के कई हजार साधु संत भक्तजनों ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्रपुरी जी महाराज ने कहा इन्हीं मठ मंदिर और आश्रमो से निकलने वाला शंखनाद संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म की परंपरा को और अधिक मजबूत करने का कार्य करता है मठ मंदिर आश्रम अखाड़े निरंतर संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म को और अधिक मजबूत करने का कार्य करते हैं संपूर्ण विश्व को धर्म का संदेश देकर ईश्वर तक पहुंचने की सही राह दिखाते हैं हमारे मठ मंदिर आश्रम अखाड़े निरंतर सनातन धर्म को विश्व भर में और अधिक मजबूती प्रदान कर संपूर्ण विश्व को सनातन परंपरा अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं भंडारे के अवसर पर बोलते हुए सिद्ध पीठ धाम श्री मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान के श्री महंत नरेश पुरी जी महाराज ने कहा धर्म-कर्म मनुष्य को भगवान के श्री चरणों से जोड़ते हैं इसलिए मनुष्य को सदैव धर्म कर्म करते रहना चाहिए दान लेकर दान दे सारा जग जीत ले की पुरानी कहावत चरितार्थ है बालाजी की आज्ञा से यह विशाल धार्मिक अनुष्ठान तथा भंडारा पावन नगरी हरिद्वार में साधु संतों के पावन सानिध्य में आयोजित है इस अवसर पर हरिद्वार के आने को मठ मंदिर आश्रमों के आचार्य महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर महंत श्री महंत उपस्थित थे।