29 August 2025

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

विज्ञापन

हरिद्वार,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर एस के मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी द्वारा उपस्थित सभी भैया बहनों और अतिथि गणों को वर्तमान में चल रहे ‘मेरी माटी-मेरा देश’ मुहिम की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य श्री विपुल जी, श्रीमती गीता जी और विद्यालय की बहनों अंशिका राजपूत और वंशिका ने किया। इन कार्यक्रमों में आरंभ है प्रचंड, नन्ना मुन्ना राही हूं , कर चले हम फिदा जाने तन साथियों, मैं रहूं ना रहूं भारत रहना चाहिए ,जिसने मरना सीख लिया है जीने का अधिकार उसी को, ए मेरे प्यारे वतन आदि बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां रहीं। कार्यक्रम में रिद्धिमा, हिमांशु शर्मा, पूजा, महक, श्रद्धा, खुशी, निषाद और अनेक छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर एस के मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती के छात्र प्रतिभाशाली हैं। विद्यालय में शिक्षा और संस्कार प्राप्त करके देश सेवा करते हैं। हमारा देश हमारे लिए सर्वप्रथम है, अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें। कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने नारी शक्ति के प्रदर्शन और महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा छात्र महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। अतः समर्पण के द्वारा के द्वारा गुरुओं का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें। इससे जीवन में सफलता प्राप्त होगी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री प्रभुदयाल अग्रवाल जी, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह जी, श्री जगपाल सिंह जी, डॉ रमेश भाटिया जी, श्री नीरज मित्तल जी और श्री करनेश सैनी राजेश चंद्रानी श्री बुद्धि नीरज काला मंजू रावत शीला देवी विपिन धीरज पपने नीलम जोशी अनुज अजय जोशी श्री शैलेंद्र श्री राजेश कंडारी जी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.